छत्तीसगढ़-विधानसभा में पत्रकार से धक्कामुक्की और दुर्व्यहार, बीजेपी बोली-कांग्रेस अब गुंडागर्दी पर उतारू
रायपुर।
बीते दिनों हाथ में अंबेडकर की छायाचित्र लेकर संसद के लोकसभा में बवाल काटने वाले कांग्रेसियों ने आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में एक पत्रकार के साथ जमकर धक्कामुक्की की। इतना ही नहीं उसके साथ अभद्र दुर्व्यहार भी किया गया। हद तो तब हो गई जब कांग्रेस नेताओं ने निचले स्तर की घटिया मानसिकता पर उतर कर दलाली करने तक की बात कह डाली। कांग्रेस नेताओं ने उस पत्रकार को धमकाते हुए कहा कि तुम अपनी औकात में रहो।
बताया जाता है कि एक पत्रकार ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल से उनके कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टचार को लेकर सवाल कर रहा था। पहले तो कांग्रेस नेता सवाल का जवाब देने से बचते रहे, लेकिन पत्रकार के बार-बार सवाल किये जाने पर तिलमिला गये। पत्रकार की तरफ पलटवार पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश ने खुद कहा दिया कि ये क्या बद्तमिजी है। फिर क्या था अन्य कांग्रेस नेताओं को बल मिल गया। राशन-पानी सब लेकर उस पत्रकार पर चढ़ाई कर दिये। सब मिलकर उस पत्रकार पर आग बबूला हो गये और जमकर अपनी भड़ास निकाली। उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इतना ही नहीं उसका कैमरा भी छीन लिया गया। वह कैमरा वापस करने के लिये गुहार लगाते रहा। सियासी गलियारे में खूब चर्चा है कि पांच साल बाद सत्ता हाथ से चले जाने के बाद कांग्रेस नेता ऐसे ही गुस्से में हैं। दूसरी ओर उनसे इस तरह के सवाल करने पर आग में घी डालने जैसा है। वे बुरी तरह से भड़क जा रहे हैं। बड़ा सवाल ये है कि लोकतंत्र में सवाल-जवाब करने का सबको हक है पर हर किसी व्यक्ति को गरिमा का ख्याल रखकर बात करनी चाहिये। इस मामले में छत्तीसगढ़ बीजेपी के मीडिया इंजार्च अमित चिमनानी के ट्वीट कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि 'कल लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा भाजपा सांसदों को धक्का ?और आज छ: ग़ विधानसभा में कांग्रेस विधायक मिलकर एक पत्रकार को धक्का मुक्की कर उसकी औकात बताने में तुले है? संविधान हाथ में लेकर घूमने वाले कांग्रेसी बताएंगे ,क्या ये संवैधानिक है? अब कांग्रेस क्या गुंडागर्दी ही करेगी?'
"""कल लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा भाजपा सांसदों को धक्का ?और आज छ: ग़ विधानसभा में कांग्रेस विधायक मिलकर एक पत्रकार को धक्का मुक्की कर उसकी औकात बताने में तुले है?संविधान हाथ में लेकर घूमने वाले कांग्रेसी बताएंगे ,क्या ये संवैधानिक है?अब कांग्रेस क्या गुंडागर्दी ही करेगी?""
— CA AMIT CHIMNANI (@caamitchimnani) December 20, 2024