Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

छत्तीसगढ़-सक्ति में युवक ने युवती का गला घोंटा, दूसरे से बात करने से रोकने पर मृतका ने जड़ा था थप्पड़

सक्ति।

सक्ति जिले के गांव जाजंग भाठापारा में पड़ोसी युवक रेशम लाल ने एकतरफा प्यार में युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। युवती का घर के बाड़ी में अर्धनग्न अवस्था में शव मिला। सक्ति थाने में लकेश्वर सिदार की सूचना पर धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि 26 जनवरी की सुबह बाबू लाल की बड़ी में अर्धनग्न अवस्था में युवती का शव मिला। इस दौरान आसपास की तलाशी और लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी हुई कि रेशम लाल सिदार (26) घटना के बाद से नहीं दिख रहा है। संदेही रेशम लाल की खोजबीन शुरू की गई। रेशम लाल के रायगढ़ में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम पहुंची। घेराबंदी कर टीम ने उसे पकड़ लिया। वह जम्मू-कश्मीर भागने की फिराक में था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी पड़ोसी युवती से एकतरफा प्यार करता था। आरोपी ने अपने साथी रामेश्वर पटेल को बताया कि वह अपने प्रेमिका से मिलने उसके उसके घर गया। इस दौरान दोनों ने सहमति से शारीरिक संबंध बनाए। युवती किसी अन्य शख्स मुकेश से बात कर रही थी। युवती ने कहा कि तुम अभी चले जाओ मुकेश आ रहा है। आरोपी युवक वहां से जाने लगा, तभी उसकी जेब में रखे कुछ रुपये गिर गए। इसके बाद युवती दीवार कूदकर युवक के पास आ गई और फिर दोनों ने बाबू लाल की बाड़ी में संबंध बनाए, तब युवक ने मुकेश से बात करने के लिए मना किया। इसके बाद दोनों ने विवाद हुआ। युवती ने युवक को कई जगह नाखूनों से नोंचा और एक-दूसरे से मारपीट की। गुस्से में आकर युवक ने युवती का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। डर से लाश को कुछ दूर पर रखकर वहां से जाने लगा, लेकिन मुकेश और लोचन बाहर खड़े हुए थे। आरोपी ने युवती के मोबाइल फोन और अन्य सामान को छुपा दिया था। पुलिस ने आरोपी रेशम लाल की बताई जगह से सामान को जब्त किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

error: Content is protected !!