Breaking NewsDistrict RaigarhState News

छत्तीसगढ़ : कांग्रेसी नेता और पत्नी की गला दबाकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी…

Impact desk.

रायगढ़ जिले के लैलूंगा से बड़ी खबर आ रही है जहाँ मित्तल दंपत्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।आशंका जताई जा रही है कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद पति पत्नी दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी गई है।फिलहाल लैलूंगा नगर में शोक का माहौल है।मृतक मदन मित्तल पत्नी अंजू मित्तल का शव उनके निवास में मिला है।पुलिस ने पुरे निवास को अपने कब्जे में ले लिया है।मामला हाईप्रोफाईल होने के कारण पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर चोरी के फिराक में घर के अंदर घुसे हुए थे जिनकी पहचान ना हो जाए इसलिए आरोपियों के द्वारा घर में सो रहे दंपती की हत्या कर देने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मृतक मदन मित्तल व उसकी पत्नी मंजू मित्तल घर के नीचे फ्लोर पर सोते थे उसी जगह पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई है। इस घटना को किसने अंजाम दिया यह अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर एक एंगल से जांच में जुटी हुई है। जब काफी देर तक अग्रवाल दंपत्ति नहीं उठे तो परिजन उन्हें उठाने ऊपर से नीचे कमरे में आए तो मामले का खुलासा हुआ।बताया जा रहा है कि नकदी व सोने चांदी के जेवर भी लुटे गए हैं।

हांलाकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।मदन मित्तल हनुमान राईस मिल के संचालक होने के साथ नगर पंचायत के एल्डरमेन पार्षद भी थे। आपको बता दें कि मदन मित्तल लैलूंगा के प्रतिष्ठित व्यवसायी होने के साथ कांग्रेस की राजनीति में अहम् स्थान रखते हैं।वे कांग्रेस के जिला संयुक्त महामंत्री थे और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर सेवा देते थे।

मित्तल दंपत्ति की मौत ने पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। रायगढ़ से डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पंहुच रही है।नगर के बीच इस बड़ी वारदात के बाद सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में हैं।पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पंहुचकर पुरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं वहीँ पुरा लैलूंगा नगर बंद है।नाकेबंदी कर पुलिस मामले की जाँच कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *