Saturday, January 24, 2026
news update
State News

लव जिहाद के मामले पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश का यह बयान ट्रेंड कर रहा है… देखिए विडियो

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर।

छत्तीसगढ़ में इन दिनों भाजपा नेताओं के लव जिहाद को लेकर की गई टिप्पणियों से माहौल गरम है। बेमेतरा जिला के बिरनपुर में लव जिहाद को लेकर ज़बरदस्त तनाव का माहौल बना हुआ है। इसी तनाव की पृष्ठभूमि में बीते आठ अप्रैल को जो विवाद शुरू हुआ उसकी जद में ती मौतें दर्ज हो चुकी हैं।

आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति के मैदान में उतरे ओम प्रकाश चौधरी लगातार लव जिहाद को लेकर राज्य सरकार को घेर रहे हैं। वे वर्तमान में छत्तीसगढ़ भाजपा के महामंत्री भी हैं। युवाओं में चौधरी का बड़ा क्रेज है। छत्तीसगढ़ में छह माह बाद विधानसभा चुनाव तय है ऐसे में मुद्दे तलाशती भाजपा के लिए बिरनपुर का मामला सबसे बड़ा हो गया है।

बिरनपुर में दो समुदायों के बीच दंगे के बाद धारा 144 प्रभावशील है। वहां बीते कुछ समय में मुस्लिम युवक और हिंदू युवती के प्रेम विवाह के बाद जो तनाव उत्पन्न हुआ था। उसी के चलते दो बच्चों के बीच साइकिल कट मारने का मामूली विवाद सांप्रदायिक रूप ले लिया।

दो पक्षों के बीच पथराव और लाठी चलने के बाद वहाँ युवक भुवनेश्वर साहू की ब्रहमी से हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया वे सभी मुस्लिम समुदाय से हैं। इस घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया जिसे भारतीय जनता पार्टी ने समर्थन दिया। बंद के बाद दूसरे दिन सुबह बिरनपुर के ँखेत में दो और शव बरामद किए गए। दोनों मृतक मुसलमान हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हांलाकि इस मामले में पूरा घटनाक्रम अब तक बाहर नहीं आया है। पुलिस हत्या के एंगल से जाँच कर रही है।

ऐसे समय में हो रही राजको लेकर कांग्रेस ने साफ कहा कि यह भाजपा धर्मांतरण और लव जिहाद सैसे मुद्दे के साथ चुनाव मैदान में उतरना चाह रही है। लव जिहाद को लेकर तमाम विवादों पर सीएम भूपेश बघेल ने आज बड़ी टिप्पणी कर दी है। उन्होंने यह आरोप लगाया है कि भाजपा नेताओं की बेटियाँ जब मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह किया तो वह लव हुआ कोई दूसरा करे तो जिहाद कैसे? देखिए और क्या कहा…

इस विडियो को एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम जनता ज़िंदाबाद के स्टार एंकर ज्ञानेंद्र तिवारी ने ट्वीट किया है देखें

भाजपा नेता ओपी चौधरी का बयान जिसमें उन्होंने लव जिहाद को सेकर सरकार को घेरने की कोशिश की

error: Content is protected !!