Friday, January 23, 2026
news update
State News

छत्तीसगढ़ बीजेपी की आरोप पत्र समिति घोषित : अजय चंद्राकर संयोजक, प्रेम प्रकाश पांडेय और ओपी चौधरी सदस्य बने…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने प्रदेश स्तरीय आरोप पत्र समिति गठित की है। धमतरी जिले के कुरुद से बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर को इस समिति का संयोजक बनाया गया है। वहीं सीनियर नेता प्रेम प्रकाश पांडेय और महामंत्री ओपी चौधरी को सदस्य बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेश स्तरीय समिति की घोषणा की है। इसे लेकर प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने आदेश जारी कर दिया है।

बीजेपी ने शनिवार को ही अपने घोषणा पत्र समिति के सदस्यों की भी घोषणा की थी। इसका संयोजक सांसद विजय बघेल बनाए गए हैं। इसके पूर्व प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया को सह प्रभारी बनाया था। वहीं दूसरी ओर धरमलाल कौशिक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को राष्ट्रीय कार्यसमिति में भी सदस्य बनाया गया है। 

error: Content is protected !!