RaipurState News

छत्तीसगढ़-बीजेपी के 15 जिलाध्यक्ष नियुक्त, रायपुर शहर में रमेश ठाकुर और ग्रामीण की श्याम नारंग को मिली जिम्मेदारी

रायपुर।

बीजेपी संगठन महापर्व के तहत चल रहे संगठनात्मक चुनाव के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी खूबचंद पारख ने 15 जिलों के लिए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। भाजपा रायपुर शहर जिला की कमान रमेश ठाकुर को दी गई है। वहीं श्याम नारंग को रायपुर ग्रामीण जिला की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

छह जनवरी को बाकी जिला अध्यक्षों का चुनाव होगा। प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव दस जनवरी से पहले होने का है। बता दें कि 15 जिलों में 37 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जहां से 37 प्रदेश प्रतिनिधियों  का निर्वाचन हो गया है। 18 प्रदेश प्रतिनिधि, जो एससी-एसटी और महिला वर्ग से आते हैं के भी नाम तय किया जा चुके हैं जिनके चुनाव की प्रक्रिया प्रदेश से होगी। इस तरह से 55 प्रदेश प्रतिनिधियों का चुनाव हो चुका है। भाजपा संगठन चुनाव प्रदेश निर्वाचन अधिकारी पारख ने बताया कि  छह जनवरी को बाकी जिला अध्यक्षों का चुनाव होगा। प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव दस जनवरी से पहले होने का है।

यहां देखें भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची-
0- रायपुर (शहर) जिला – रमेश ठाकुर
0- रायपुर (ग्रामीण) जिला – श्याम नारंग
0- कांकेर जिला – महेश जैन
0- भिलाई  जिला – पुरुषोत्तम देवांगन
0- दुर्ग जिला – सुरेंद्र कौशिक
0- बीजापुर जिला – घासीराम नाग
0- गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला – लालजी यादव
0- बालोद जिला – चेमन देशमुख
0- सूरजपुर जिला – मुरलीधर सोनी
0- मुंगेली जिला – दीनानाथ केशरवानी
0- रायगढ़ जिला – अरुणधर दीवान
0- बलरामपुर जिला – ओमप्रकाश जायसवाल
0- जशपुर जिला – भरत सिंह
0- चौकी मोहला मानपुर जिला- नम्रता सिंह
0- कोरबा  जिला – मनोज शर्मा

error: Content is protected !!