Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

छत्तीसगढ़-बीजापुर में पुन्नूर मुठभेड़ में एक लाख का इनामी नक्सली ढेर, दोनों माओवादियों की हुई पहचान

बीजापुर.

नेंड्रा पुन्नूर मुठभेड़ में जिन दो नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है, उनकी शिनाख्त कर ली है। तिम्मापुर में आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या में दोनों नक्सली शामिल थे। इनमें से एक पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। बासागुड़ा थाना क्षेत्र के नेंड्रा व पुन्नूर में जंगल में सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया था।

देर शाम पुलिस ने मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त करते हुए बताया कि मुठभेड़ में मारे गए दोनों नक्सली तिम्मापुर में आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या की घटना में शामिल थे। इनमें से एक लाख के इनामी एरिया सीएनएम अध्यक्ष सोमड़ा कमलू (30) निवासी गुट्टूम नेंड्रा व नेंड्रा आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष कवासी हुंगा (28) निवासी गुट्टूम नेंड्रा थाना बासागुड़ा के रूप में हुई है।
मारे गए नक्सली कवासी हुंगा व सोमड़ा कमलू के खिलाफ बासागुड़ा थाना में तीन पंजीबद्ध है। वहीं, आवापल्ली थाना सोमड़ा कमलू के खिलाफ एक स्थाई वारंट लंबित है। पुलिस अधीक्षक बीजापुर ने आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या में शामिल आरोपियों पर 10 -10 हजार के इनाम घोषित था। नेंड्रा पुन्नूर में सुबह हुई मुठभेड़ के बाद मौके से दो 12 बोर बंदूक, एक कंट्री मेड गन, कॉर्डेक्स वायर, टिफिन बम, प्रिंटर, पोच, नक्सली वर्दी, वायरलेस सेट एरियल, बैटरी व नक्सली साहित्य बरामद किया गया था।

error: Content is protected !!