Saturday, January 24, 2026
news update
TV serial

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से एविक्ट हुईं चंद्रिका दीक्षित ने विशाल पांडे के बारे में बात की

चंद्रिका दीक्षित ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर से निकलने से पहले विशाल पांडे से माफी मांगी थी। लेकिन अब उनको विशाल से माफी मांगने का पछतावा है। 'टाइम्स नाउ' के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में , उन्होंने बताया कि विशाल का कृतिका मलिक के बारे में बात करने वाला वीडियो देखने के बाद, उन्हें लगता है कि उन्हें उनसे माफी नहीं मांगनी चाहिए थी।

चंद्रिका ने विशाल पांडे के बारे में बात करते हुए कहा, 'उसे इस हफ्ते ही एविक्ट कर दिया जाना चाहिए था। कमेंट और बाकी सब एक तरफ है और दूसरी तरफ है उनका गेम। वो अकेले बैठ कर वन मैन आर्मी की तरह नहीं खेल सकते। उन्हें झुंड चाहिए है हमेशा। जब उनके मां-बाप आये। वो कितना रो रहे थे, ऐसा दिखाया या गया कि उन्होंने कुछ और कहा और कुछ दिखाया। तो ये सब सुनकर मैं बहुत दुखी हुई कि इसके लिए मैं कैरेक्टर सर्टिफिकेट नहीं दे सकती। मैं सच्चे दिल से हाथ जोड़ कर माफी मांगी।'

चंद्रिका को विशाल से माफी मांगने पर पछतावा

चंद्रिका ने आगे कहा, 'मैंने ये तक कहा, भाई अगर मेरे से भूल चूक हुई तो मुझे माफ करना। पर अब जब मैं बाहर आई और मैंने सब देखा, तो अब मुझे पछतावा होता है कि मैंने माफी क्यों मांगी। मुझे माफी नहीं मांगी जानी चाहिए थी। मैंने सही फैसला लिया था कि अगर कोई लड़की की इज्जत नहीं कर सकता तो वो लायक इंसान ही नहीं।'

चंद्रिका ने विशाल से मांगी थी माफी

चंद्रिका 'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से मशहूर हैं। वह घर से बेघर हो गईं। उन्हें जनता के कम वोटों के आधार पर बाहर निकाला गया था। उन्होंने बाहर आकर घरवालों के बारे में अपना नजरिया बताया है। कई इंटरव्यूज दिए हैं और उसमें शिवानी संग दोस्ती के से लेकर कृतिका मलिक के बारे में बात की है। जब वह घर से बाहर आ रही थीं तो उन्होंने हाथ जोड़कर और पांव पड़कर विशाल से माफी मांगी थी।

error: Content is protected !!