Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

MPL 2025 में दमदार प्रदर्शन से बुंदेलखंड बुल्स को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची चंबल घड़ियाल्स

ग्वालियर
 मध्य प्रदेश लीग 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में चंबल घड़ियाल्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बुंदेलखंड बुल्स को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। चंबल अब सोमवार को फाइनल में पहुंचने के लिए ग्वालियर चीताज से भिड़ेगी। माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर रविवार को बारिश के कारण एक घंटे देरी से शुरू हुए इस वर्चुअल नॉकआउट मैच में चंबल की ओर से अपूर्व द्विवेदी और अंकुश सिंह ने आक्रामक पारियां खेलकर मैच का रुख पहले ही छह ओवर में तय कर दिया।

बुंदेलखंड को मिली तेज शुरुआत

बुंदेलखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में 70 रन की तेज शुरुआत की, लेकिन बीच के ओवरों में लय बिगड़ गई। अभिषेक पाठक (16 गेंद, 37 रन) और हर्ष गवली (25 गेंद, 37 रन) के बाद दिव्यांशु यादव (43 गेंद, नाबाद 44 रन) ने मोर्चा संभाला, लेकिन टीम 8/163 रन तक ही पहुंच सकी। चंबल के अमन भदौरिया ने चार ओवर में मात्र 13 रन देकर दो विकेट झटके। त्रिपुरेश सिंह को 2, विनीत रावत, आर्यन पांडे, नयनराज व कप्तान शुभम शर्मा को 1-1 विकेट मिला।

चंबल की भी धांसू शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए चंबल ने पहले छह ओवर में ही 96 रन बनाकर बुंदेलखंड को बैकफुट पर धकेल दिया। अपूर्व ने 19 गेंदों में अर्धशतक और कुल 33 गेंदों में 77 रन (6 चौके, 6 छक्के) ठोके। अंकुश ने भी 22 गेंदों में 42 रन (2 चौके, 3 छक्के) की तूफानी पारी खेली। बाद में पंकज शर्मा 14, शुभम शर्मा नाबाद 16, हरप्रीत सिंह 7 और अमन भदौरिया ने नाबाद 8 रन बनाकर चंबल की जीत में योगदान दिया। सौम्य पांडेय ने तीन विकेट लिए, लेकिन वह टीम को हार से नहीं बचा सके।

error: Content is protected !!