Saturday, January 24, 2026
news update
National News

मंगलुरू में सड़क पर इफ्तारी के लिए कुर्सियां लगाई गईं हैं, लोगों को उठानी पड़ी परेशानी

नई दिल्ली
रमजान का महीना चल रहा है। इस महीने में मुसलमान रोजा रखते हैं। ऐसे में रोजा के बाद इफ्तारी का कार्यक्रम भी होता है। शाम को सभी मुस्लिम भाई रोजे के बाद इफ्तारी कर रोजा खोलते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक सड़क पर इफ्तारी के लिए कुर्सियां लगाई गईं हैं। वायरल वीडियो कर्नाटक के मंगलुरू का बताया जा रहा है। बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है।

वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि मंगलुरू के मुदिपु जंक्शन पर एक तरफ की सड़क को बंद कर बड़ी संख्या में इफ्तारी के लिए कुर्सी मेज लगाई गई हैं। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, अभी इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। बता दें कि कर्नाटक में सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है।

error: Content is protected !!