suicide

CG : पढ़ाई की चिंता ने ली जान… इंजीनयर बनना चाहता था अमन, डिप्रेशन में ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या…

इम्पैक्ट डेस्क.

पढ़ाई का बोझ और करियर की चिंता युवाओं में हावी होती जा रही है। कड़ी मेहनत के बाद भी डर इस कदर मन में है कि डिप्रेशन हावी हो जाता है और वह जान तक दे देते हैं। छत्तीसगढ़ में कोरबा के रहने वाले 19 साल के अमन ने भी ऐसा ही कदम उठाया। अमन ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अगले दिन सोमवार को शव की शिनाख्त हुई तो सारे मामले का खुलासा हो सका। घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, रामसागर पारा निवासी अमन भार्गव (19) पुत्र दुर्गा प्रसाद भार्गव का शव रविवार को कुसमुंडा खदान के अंदर साइलो वन रेल पटरी पर मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया और फिर शिनाख्त करवाई। पुलिस को शुरू से मामला आत्महत्या का लग रहा था। मामले की जांच के लिए पुलिस ने परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ शुरू की। इसमें पता चला कि अमन ने 12वीं तक पढ़ाई की थी और फिर इंजीनियर बनने के लिए जेईई की तैयारी कर रहा था।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि अमन पिछले कुछ माह से पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित रहता था। इसके चलते वह गुमसुम भी रहने लगा था। उससे इस बारे में बात भी की, लेकिन अमन ने कभी कुछ बताया नहीं। वह पढ़ाई में बहुत होशियार था। दोस्तों से उसने जरूर इसे लेकर चिंता व्यक्त की थी। इसके बाद रविवार सुबह करीब 5 बजे ही वह घर से निकल गया। जब 7 बजे तक नहीं लौटा तो आसपास पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद देर शाम ही अमन की मौत का पता चला।