Election

CG : 15 नगरीय निकायों में मतदान शुरू… 1 हजार मतदान केंद्र बनाए गए…

इंपेक्ट डेस्क.

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों के 370 वार्डों में सुबह 8 से वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान शाम 5 बजे तक होगा। बता दें कि इस चुनाव में कांग्रेस-भाजपा और निर्दलीय के रूप में कुल 1345 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं 370 वार्ड में चुनाव के लिए 1 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चार नगर निगम बीरगांव, भिलाई, चरोदा और रिसाली में 809 प्रत्याशी मैदान में है।

इसी तरह पांच नगर पालिका बैकुंठपुर, शिवपुर चर्चा ,खैरागढ़ , जामुल, सारंगढ़ और 6 नगर पंचायत प्रेमनगर, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपटनम और मारो में कुल 536 प्रत्याशी हैं। इन जगहों पर मतदान के लिए 12 हजार से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

सभी केंद्रों में 4 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है। इसी तरह मतदान के लिए 18 प्रकार की पहचान पत्र का उपयोग मतदाता कर सकेंगे। कोविड पेशेंट भी पीपी किट पहनकर मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। कोरोना संकट को देखते हुए मतदान केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहेंगे।