Saturday, January 24, 2026
news update
State News

CG : धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश… इंस्टाग्राम में धर्म विशेष के खिलाफ लिखने वाला आरोपी गिरफ्तार…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में फिर से धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की गई है। एक युवक ने इंस्टाग्राम में धर्म विशेष के खिलाफ लिख दिया। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने थाने में शिकायत की है। पूरा मामला जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सुरजपुरा कला का है। पुलिस ने आरोपी दुर्गेश साहू पिता मनिकराम साहू उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी के खिलाफ पीड़ित घनश्याम अनंत पिता बसावन अंनत उम्र 38, निवासी ग्राम सुरजपुरा कला के आवेदन पर धारा 295 और एसटी-एससी एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है। थाना पहुंचे लोगों ने बताया कि आरोपी दुर्गेश साहू ने इंस्टाग्राम में अभद्र टिप्पणी किया है। पंचायत के सरपंच व सतनामी समाज के लोगो ने कुंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!