CG : सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों-ITI में प्रशिक्षण अधिकारियों की होगी 400 पदों पर सीधी भर्ती… CM बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने युवाओं के हित में लिया है फैसला…
इम्पैक्ट डेस्क.
छत्तीसगढ़ के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों-ITI में प्रशिक्षण अधिकारियों की सीधी भर्ती होने जा रही है। इसके लिए 400 पदों पर भर्ती की अनुमति मिली है। बताया जा रहा है, जल्दी ही इस भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। अधिकारियों ने बताया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने युवाओं के हित में बड़ा निर्णय लिया है। इसके तहत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारियों के रिक्त पदों के विरूद्ध सीधी भर्ती होनी है। इसके प्रथम चरण में 400 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की अनुमति दी गई है।
राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण को इन पदों पर सीधी भर्ती की सहमति दी गई। छत्तीसगढ़ में सरकार ने औद्योगिक प्रशिक्षण पर जोर दिया। इसके तहत कई नए संस्थान भी खोले गए हैं।
अफसरों का कहना है कि प्रदेश भर के ITI में नियमित प्रशिक्षकों की कमी है। हर साल संस्थान अतिथि प्रवक्ताओं की भर्ती कर इस कमी को दूर करने की कोशिश करते हैं। ऐसे अतिथि प्रवक्ताओं को 125 रुपये की दर से मानदेय का भुगतान किया जाता है। सीधी भर्ती होने से प्रशिक्षकों को स्थायी सरकारी नौकरी मिल जाएगी। वहीं संस्थानों को भी नियमित प्रशिक्षक उपलब्ध होगा।