Saturday, January 24, 2026
news update
State News

CG : घर की सफाई करते वक्त गिरी दीवार… हादसे में गई जान…

इम्पैक्ट डेस्क.

बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पटैता में 45 वर्षीय व्यक्ति के ऊपर घर की पुरानी दीवार गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन तत्काल उसे घायल अवस्था में ही इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरो ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार कोटा क्षेत्र के ग्राम पटैता निवासी राकेश मल्होत्रा नामक व्यक्ति अपने घर पर कुछ सफाई का काम कर रहा था। तभी अचानक काम के दौरान घर की पुरानी दीवार भरभराकर राकेश के ऊपर गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घर पर मौजूद परिजनों ने तत्काल दीवार का मलबा हटाकर उसे बाहर निकाला और आसपास के लोगो की मदद से परिवार वाले इलाज के लिए कोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। कोटा पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर कार्यवाही के बाद शव को परिजनों को सौप दिया है।

error: Content is protected !!