State News

CG : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव पर आसमान में दिखेगा ‘सूर्यकिरण’ का शौर्य — 5 नवंबर को नवा रायपुर में भव्य एयर शो

Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। राज्योत्सव के इस अवसर पर वायुसेना की सूर्यकिरण टीम और हेलीकॉप्टर यूनिट्स मिलकर ऐसा शानदार एयर शो दिखाएंगी जो प्रदेशवासियों के लिए रोमांच और गर्व दोनों का अनुभव कराएगा। इससे एक दिन पहले यानी 4 नवंबर को रिहर्सल किया जाएगा ताकि आयोजन के दिन कोई कमी न रहे।

इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने मंगलवार को स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, अपर कलेक्टर नम्रता जैन, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, एडीएम उमाशंकर बंदे और एएसपी विवेक शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!