CG : सदन में भारी हंगामे के बीच 4143 करोड़ रूपए का अनुपूरक बजट पारित… हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित…
इम्पैक्ट डेस्क.
सदन में लगातार हो रहे हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू हो गई है। अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान भी बीजेपी के विधायक राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। भारी हंगामे के बीच सदन में 4143 करोड़ रूपए का अनुपूरक बजट पारित हो गया है। अनुपूरक बजट पारित होने के बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
सदन की शुरुआत से ही हंगामा कर रही विपक्ष
बता दें कि, आज सदन की शुरुआत होते ही विपक्ष ने कई मुद्दों को लकेर हंगामा शुरू कर दिया था। इस हंगामे के चलते सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया था और हंगामा करने वाले विधायकों को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद विस उपाध्यक्ष ने BJP विधायकों का निलंबन समाप्त कर दिया और कार्यवाही फिर से शुरू की गई। BJP के सदस्यों ने गर्भगृह में प्रवेश कर नारेबाजी की थी। बीजेपी विधायकों के अलावा जनता कांग्रेस के विधायक प्रमोद शर्मा भी गर्भ गृह में नारेबाजी कर रहें थे।