State News

CG : स्कूल में मिड डे मील बना रहे थे छात्र, कुकर फटने से 3 बच्चे बुरी तरह जख्मी, इलाज जारी…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कांसाबेल विकास खंड के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील बनाते वक्त कुकर फटने से तीन बच्चे झुलस गये। बुरी तरह से घायल बच्चों को उपचार के लिए कांसाबेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस स्कूल में रसोईया की अनुपस्थिति में स्कूली बच्चों द्वारा ही मंगलवार को भोजन तैयार किया जा रहा था। इस दौरान अचानक प्रेसर कुकर फट जाने से खाना बना रहे तीन स्कूली छात्र बुरी तरह झुलस गए। 

स्कूल में खाना बनाने के लिए रसोईया की अनुपस्थिति के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को छात्रों ने पहले ही अवगत कराया था लेकिन इसकी शिकायत के बाद भी व्यवस्था नहीं की गई थी। कांसाबेल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल बच्चों का सघन उपचार चल रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों की स्थिति पर लगातार देखरेख करने के निर्देश दिए हैं। 

error: Content is protected !!