Saturday, January 24, 2026
news update
District bilaspur

CG : मिड-डे-मील राशि के लिए छात्र ने हेडमास्टर पर लहराया पिस्टल… मची अफरा-तफरी, छात्र को भेजा गया बाल सुधार गृह…

इम्पैक्ट डेस्क.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिलासपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आठवीं कक्षा का एक छात्र पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गया। वह सीधे हेडमास्टर आदित्य नारायण के पास पहुंचा और मिड डे मील की प्रतिपूर्ति राशि मांगी। हेडमास्टर ने जैसे ही राशि थोड़ी देर बाद देने की बात कही, वह पिस्टल लहराने लगा। उसके साथ उसका दोस्त भी था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पिस्टल बरामद कर लिया।

क्या है पूरा मामला
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद यादव ने बताया कि स्कूल में प्रतिपूर्ति राशि वितरण को लेकर बैठक चल रही थी। उसी दौरान छात्र दोस्त के साथ पहुंचा । वह तत्काल राशि मांगने लगा। हेडमास्टर ने उसे बैठक के बाद राशि वितरण की बात कही। इसके बाद वह पिस्टल लहराने लगा। इससे हड़कंप मच गया। किसी तरह उस पर काबू पाया गया और पुलिस को सूचना दी गई।

छात्र को भेजा गया बाल सुधार गृह
थाना प्रभारी स्कूल पहुंचे और छात्र तथा उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया। छात्र के पास से एक देसी कट्टा, एक मिसफायर खोखा, एक बाइक और दो मोबाइल मिले हैं। इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि हेडमास्टर के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। दोनों नाबालिग हैं इसलिये उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

error: Content is protected !!