viral news

CG अजब-गजब : 12 साल के बच्चे ने कोबरा को दांत से काटकर मार डाला… बोला-उसने मुझे डसा तो गुस्सा आ गया…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ के जशपुर में सर्पदंश का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 12 साल के एक बच्चे को कोबरा सांप ने डस लिया। इस बात से बच्चा इतना गुस्सा हुआ कि उसने दांतों से सांप को काट लिया। इसके चलते कोबरा की मौत हो गई। परिजनों को पता चला तो बच्चे को अस्पताल ले गए। वह पूरी तरह से ठीक है।

जानकारी के मुताबिक, बगीचा विकासखंड के पंडरापाठ में रहने वाला पहाड़ी कोरवा बच्चा दीपक अपनी दीदी के घर गया था। वहां दीपक बाहर खेलने लगा, जबकि उसकी दीदी पानी भरने के लिए चली गई। इसी दौरान एक सांप ने दीपक के हाथ में डस लिया। इस पर दीपक को गुस्सा आ गया और उसने सांप को हाथ पकड़ कर उसका फन दांतों से काट लिया। 

इसके बाद दीपक घर पहुंचा और अपनी दीदी को इसकी जानकारी दी। इस पर वे डर गईं और बच्चे को लेकर फौरन ही अस्पताल दौड़ी। वहां उपचार के बाद दीपक पूरी तरह से ठीक है। परिजन घर लौटे और फिर सांप को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। 

जशपुर जिले में अंधविश्वास है कि अगर आपको सांप काट ले तो आप उसको काट ले तो विष का प्रभाव नहीं होगा। बच्चे ने भी इसी अंधविश्वास के चलते सांप को काट लिया। हालांकि सही समय पर इलाज मिलने से बच्चा ठीक है। छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर पर बसे जशपुर जिले के फरसाबहार तहसील से लगे इलाकों को नागलोक के नाम से जाना जाता है। 

जशपुर से लगे इलाके में सांपों की 70 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें कोबरा की चार और करैत की तीन अत्यंत विषैली प्रजातियां भी शामिल हैं। सांपों का रेस्क्यू करने वाले केसर हुसैन बताते हैं कि जशपुर क्षेत्र में बहुतायत मात्रा में सांप पाए जाते हैं। वे बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में जितने भी प्रजाति के सांप पाए जाते हैं, उनमें से 80% सांपों की प्रजाति जशपुर में मौजूद है।