Friday, January 23, 2026
news update
State News

CG : रायपुर में आज से रोड क्रिकेट सेफ्टी सीरीज की शुरुआत… क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, युवी का हुआ अनोखे अंदाज में स्वागत…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार से रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज शुरू हो रही है। इससे पहले सोमवार शाम क्रिकेट स्टार रायपुर पहुंचे । रायपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के किए गए खास इंतजाम के बीच आए खिलाड़ियों को 5 स्टार लग्जरी रिजॉर्ट ले जाया गया।

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के लिए खास इंतजाम किए गए। इंडिया लीजेंड्स टीम के लिए बस मंगवाई गई थी। मगर सचिन के लिए लग्जरी बीएमडब्ल्यू का इंतजाम किया गया, इसी में बैठकर सचिन रिजॉर्ट पहुंचे।

जबकि वेस्टइंडीज के लेजेंड खिलाड़ी ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली जैसे खिलाड़ी अपनी टीम के साथ बस में बैठकर रवाना हुए। भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज के अलावा बांग्लादेश के खिलाड़ी भी रायपुर आ चुके हैं।

पापा युवराज का प्यार

इसी साल जनवरी के महीने में युवराज सिंह पापा बने हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल युवराज की पत्नी हैं। युवराज पत्नी और बेटे को साथ लेकर आए हैं। युवराज सिंह के बेटे का नाम है ओरियन कीच सिंह है।

युवराज जगह ना होने की वजह से पीछे खड़ी टीम की बस में युवराज बैठ गए। इससे पहले वह अपने बेटे के साथ नजर आए । प्यारे फेस एक्सप्रेशन देकर बेटे को हंसाते हुए युवराज सिंह दिखाए दिए।

error: Content is protected !!