District Baloda Bazar

CG : हाथी से बचने के लिए बिजली के टावर पर चढ़ गए लोग… दहशत में रहे ग्रामीण…

इम्पैक्ट डेस्क.

ग्रामीण इलाकों में हाथियों का झुंड अक्सर चला आता है। जंगल से आए यह हाथी कई बार तो चुपचाप निकल जाते हैं। लेकिन कई बार वो गांव की फसलों को नुकसान भी पहुंचाते हैं। इतना ही नहीं हाथियों द्वारा इंसानों को मारे जाने की खबरें भी सामने आती हैं।

हालांकि, हाथियों से दूर रहने और उनके आने पर यहां ग्रामीणों को किस तरह से व्यवहार करना चाहिए? इसे लेकर समय-समय पर जागरुकता भी फैलाई जाती है। अब बालोद के एक ग्रामीण इलाके में अचानक कई हाथी घुस आए। हाथियों के देख कर लोग खौफ में आ गए। 

इन हाथियों के यहां आने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि हाथियों को देख कर दहशत में आए लोग बिजली के टावर पर चढ़ गये। वीडियो में दिख रहा है कि कई लोग टावर के खड़े हैं तो कुछ लोग उसी पर बैठ गये हैं.

वीडियो में नीचे खड़े हाथियों को साफ तौर से देखा जा सकता है। अच्छी बात यह रही कि इतनी ऊंचाई पर बैठे ग्रामीणों के साथ कोई हादसा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से हाथी दल यहां भटक रहा था।

रविवार को वन क्षेत्र में कार्य करने गए ग्रामीणों ने इन्हें दूर से आता देखा। यह देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीण वन की ओर भागने लगे। तभी वहां बिजली का एक टावर दिखा। ग्रामीण भागकर टावर पर चढ़ गए। करीब डेढ़ घंटे तक ग्रामीण टावर पर ही टिके रहे और गजराज के वहां से जाने का इंतजार करते रहे।