CG : ट्रैक-प्लेटफॉर्म के बीच फंसा यात्री… ट्रेन ने पकड़ी रफ्तार तो आरपीएफ जवान की दिलेरी ने बचा ली जान…
इम्पैक्ट डेस्क.
छत्तीसगढ़ के भाटापारा रेलवे स्टेशन से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवक का मौत से सामना हो गया। दरअसल युवक चलती ट्रेन में ही चढ़ने लगा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रैक के बीच बने स्पेस में फंस गया। हालांकि इसी दौरान एक आरपीएफ जवान की नजर उसपर पड़। उसकी दिलेरी से ही युवक की जान बच पाई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना शनिवार 18 जून की रात की है। बताया जा रहा है कि रात के करीब साढ़े बारह बजे कोरबा से चलकर कोच्चिवाली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन भाटापारा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आई थी। ट्रेन अपने समय से छूट भी गई थी। इसी दौरान वहां एक यात्री दौड़ता हुआ आया और चलती ट्रेन में चढ़ने लगा।
युवक जैसे ही ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता है। उसका पैर फिसल जाता है और वह प्लेटफॉर्म और ट्रैक केबीच में फंस जाता है। तभी ट्रेन ने अपनी रफ्तार पकड़ ली। तभी बगल में खड़े आरपीएफ के जवान रूपक कुमार की नजर उस पर पड़ी। रूपक बिना देर किए उसे निकालने के प्रयास में जुट गए। फिर किसी तरह युवक को वहां से खींच लेते हैं।
बताया जा रहा है जब यह घटना हुई तब प्लेटफॉर्म पर और भी यात्री मौजूद थे जो ये घटना देख हैरान रह गए। सबने आरपीएफ जवान के काम की तारीफ की। वहीं यात्री को भी समझाया गया कि वह आगे इस तरह गलती न दोहराए। यात्री ने अपना नाम लेखराम टंडन बताया।