CG : धर्मांतरण पर परमात्मानंद गिरी का विवादित बयान… बोले- ‘सोनिया गांधी के सबसे बड़े एजेंट थे अजीत जोगी… CM भूपेश के बयान पर भी दिया जवाब…
इम्पैक्ट डेस्क.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। धर्मांतरण पर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। कभी सत्ता पक्ष तो कभी विपक्ष इस मामले में लगातार बयानबाजी कर रहा है। जमकर सियासत हो रही है। अब यूपी के गोरखपुर जिले के महंत परमात्मानंद गिरी महाराज ने विवादित बयान देकर हड़कंप मचा दिया है।
राजधानी रायपुर के रावणभाठा में धर्मसभा के समापन पर परमात्मानंद गिरी महाराज ने धर्मांतरण पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। कांग्रेस धर्मांतरण को बढ़ा रही है। उसके राज में यह फल फूल रहा है।
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री पर लगाया बड़ा आरोप
उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ‘सोनिया गांधी के सबसे बड़े एजेंट अजीत जोगी थे’। ‘छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के पीछे अजीत जोगी का हाथ था’। ‘कांग्रेस उसी धर्मांतरण की विरासत को आगे बढ़ा रही है’। वह धर्मांतरण पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने धर्मांतरण के लिए पूर्व सीएम अजीत जोगी और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार ठहराया।
पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार का किया बचाव
परमात्मानंद गिरी महाराज ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के शासनकाल पर बचाव करते हुए कहा कि पिछली सरकार इसमें सक्रिय नहीं थी। हिंदू राष्ट्र के सवाल पर कहा कि धर्मसभा के माध्यम से हिंदुओं को जो संदेश देना था, वह चल गया है। जनता जग रही है। जनता जगेगी , तो सब समस्याओं का हल होगा। अब संतों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। हम संतों को और मेहनत करनी पड़ेगी। इसे लेकर योजना बन रही है।
सीएम भूपेश के बयान पर दिया जवाब
उन्होंने सीएम भूपेश बघेल के बीजेपी समर्थित साधु-संतों के बयान पर कहा कि धर्मसभा में किसी ने भी किसी राजनीतिक दल का नाम नहीं लिया है। किसी नेता का नाम नहीं लिया गया है। किसी राजनीतिक दल को ऐसा लगता है, तो ये उनका भाव है। आरएसएस के शाखा चलाने पर भी सवाल खड़ा किया जाता है कि ये मुसलमानों के लिए खतरा है जबकि ये सबल बनने के लिए है। समय भी यही कहता है।
‘बस्तर में धर्मांतरण पर नहीं हो रही कार्रवाई’
उन्होंने बस्तर में धर्मांतरण के सवाल पर कहा कि मामले में राज्य सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए। नारायणपुर में जो घटना हुई है, उसका अभी तक सही ढंग से निरीक्षण नहीं हुआ है। क्योंकि उन्हें वोट चाहिए। धर्मांतरण और नक्सलियों के पीछे सीधा चर्च का ही हाथ है। धर्मांतरण के पीछे चर्च जिम्मेदार है। इसके पीछे और किसी का हाथ नहीं है। बाकी सब राजनीति हो रही है।
हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प
इस बयान से पूर्व छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित रावणभाठा में रविवार को आयोजित धर्म सभा में देशभर से आए साधु-संतों ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प लिया। वहीं इस दौरान लोगों को भी हिंदू धर्म पर विश्वास, आस्था बनाए रखने पर जोर दिया। लोगों को हिंदू धर्म की रक्षा के लिए हाथ खड़ा करवाकर संकल्प भी दिलाया गया। धर्मसभा के समापन पर हिंदुओं से आग्रह किया गया कि सच्चा हिंदू वहीं है,जो शास्त्र का ज्ञान और शस्त्र लेकर चलता है। कुल मिलाकर धर्म सभा में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने पर जोर दिया गया। इसके लिए देश-प्रदेश और जिले में हिंदुओं को जागरूक करने के लिए संत अलख जगाएंगे।
भारत हिंदू राष्ट्र था है और रहेगा: स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती
संतों ने कहा कि वो देश-प्रदेश के सभी जिलों में घर-घर जाएंगे और हिंदुओं जगाएंगे। धर्म सभा में पहुंचे काशी के शंकराचार्य स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने अमर उजाला डॉट काम से खास बातचीत में कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा। हमें इस पर पूरा विश्वास है। भारत हिंदू राष्ट्र था है और रहेगा। वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के बीजेपी समर्थित साधु-संत के आरोप पर कहा कि साधु-संत समाज के होते हैं किसी राजनीतिक पार्टी के नहीं। धर्म और राजनीति अलग-अलग नहीं हो सकती।