District RaipurState News

CG: 13 दिसंबर को 1 लाख से ज्यादा सहायक शिक्षक विधानसभा का करेंगे घेराव…

इंपेक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की महाबैठक 11 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं 13 दिसंबर को 109000 सहायक शिक्षकों के साथ विधानसभा का घेराव-मनीष मिश्रा छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया की विगत 4 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हमारे प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया था कि 90 दिनों की कमेटी बनाई जाएगी उसके बाद 3 महीने के बाद आप लोगों की जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर वेतन विसंगति दूर कर दी जाएगी |

विदित हो कि कांग्रेS के शासन को 3 साल हो गए और कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग शामिल है | हमारी सरकार आएगी तो वेतन विसंगति दूर करेंगे कहा गया था | टीएस बाबा कैबिनेट मंत्री द्वारा भी वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति है वर्ग 1 और 2 के वेतन में बहुत कम अंतर है और वर्ग 3 के अंतर में बहुत ज्यादा अंतर है जिसको वित्तीय मामला है और इसको पूरा किया जाएगा तो कब तक पूरा किया जाएगा ? कब तक सहायक शिक्षक सब्र करेंगे ? समस्त 109000 सहायक शिक्षक आक्रोशित है | सीएम साहब की घोषणा का पालन नहीं हुआ अधिकारी अपने कामों में व्यस्त हैं, प्रमुख सचिव शिक्षा की अध्यक्षता में अंतर विभागीय कमेटी बनाई गई थी लेकिन आज 3 महीने हो जाने के बावजूद रिपोर्ट सरकार को नहीं सौंपी गई है |

जिसके कारण 5 दिसंबर 2021 को कलेक्टर गार्डन रायपुर में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा की उपस्थिति में समस्त छत्तीसगढ़ के प्रांतीय कार्यकारिणी जिला कार्यकारिणी एवं ब्लाक अध्यक्ष पूरे 109000 सहायक शिक्षकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे और विचार मंथन करके एक निर्णय लिया गया जिसमें 11 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा और 13 दिसंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा यह घोषणा मनीष मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किया गया सरकार के अधिकारियों के इस प्रकार के रवैया से पूरे छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था में ताला लग जाएगी | विदित हो कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी संगठन है जिसमें 109000 सहायक शिक्षक सदस्य हैं |उपरोक्त बैठक में मनीष मिश्रा सुखनंदन यादव अजय गुप्ता सी.डी. भट्ट सिराज बक्स बलराम यादव बसंत कौशिक कौशल अवस्थी अश्वनी कुर्रे चंद्र प्रकाश तिवारी श्रीमती प्रेमलता शर्मा राजकुमार यादव श्रीमती रीता भगत संजय यादव शशि कला उरांव विश्व कांत शर्मा ढोला लाल पटेल प्रेम नारायण शर्मा देवेंद्र हरमुख शंकर साहू ईश्वर चंद्राकर अशोक नाथ उत्तम बघेल देवराज खुटे टिकेश्वर बॉय शेषनाग पांडे सत्रोहन सिंह महिलांगे राजेंद्र अति भोपालपटनम कृष्णा वर्मा धनंजय वर्मा पुलिस चंद्राकर मनीष डड़सेना ओम प्रकाश वर्मा बुधनी अजय राजाराम पटेल मनोज कुवाकोंडा सरणदास बसना सुरजीत सिंह चौहान कायम अली टिकेश्वर साहू संजय कौशिक प्रकाश साहू तुलसी पटेल धनंजय वर्मा उपरोक्त सभी प्रांतीय पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष एवं समस्त 146 ब्लॉक के अध्यक्ष उपस्थित थे जिस की उपस्थिति में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया | उपरोक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू लाल टंडन द्वारा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *