CG : सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़वासियों को एक और सौगात… घर बैठे फोन नंबर डायल करो, फिर घर के पते पर पहुंच जायगा आपका पैन कार्ड…
इम्पैक्ट डेस्क.
छत्तीसगढ़ के शहरों में अब पैन कार्ड बनवाने के लिए लोक सेवा केंद्राें और दूसरी एजेंसियों का चक्कर नहीं काटना होगा। बस आपको एक फोन नंबर डायल करना होगा। सरकारी एजेंसी का कर्मचारी आपके दिए पते पर हाजिर हो जाएगा। पंजीकरण की प्रक्रिया वहीं पूरी होगी और पैन कार्ड आपके पते पर पहुंच जाएगा।
यह संभव होगा मुख्यमंत्री मितान योजना के जरिये। सरकार ने इस योजना में पैन कार्ड पंजीयन और सुधार सेवा को भी जोड़ लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार सुबह इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा, “एक और नई शुरुआत- छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर हम मुख्यमंत्री मितान योजना के जरिए अब घर बैठे PAN कार्ड की सुविधा शुरू कर रहे हैं।
अब आपको कहीं बाहर जाने की ज़रूरत नहीं। बस फोन घुमाइये और PAN कार्ड पाइए।’ इस सेवा के लिए आपको फोन नंबर 14545 डायल करना होगा। यहां औपचारिक जानकारी लेने के बाद योजना से जुड़े वॉलंटियर जिन्हें मितान कहा जा रहा है, खुद आपके घर पहुंचेंगे।