Saturday, January 24, 2026
news update
Big news

CG : चुनाव के मद्देनजर पुलिस की बड़ी कार्रवाई… गाड़ी चेकिंग के दौरान लाखों रुपये बरामद…

इंपेक्ट डेस्क.

रायगढ़ में पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन कारों से लाखों रुपये बरामद किए। भारी मात्रा में कैश रखने के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने पर जूटमिल पुलिस ने कार्रवाई की।

पुलिस और फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने 3 अलग-अलग कार से करीब 16 लाख रुपये कैश बरामद किया है। पकड़े गए लोगों द्वारा भारी मात्रा में रुपये रखने के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने पर जूटमिल पुलिस ने कार्रवाई की। राज्य में आचार संहिता लागू है।


सोमवार को एफएसटी व जूटमिल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छातामुड़ा चौक के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान ब्रेजा कार क्रमांक सीजी 13 एएम 9487 में सवार नीरज अग्रवाल पिता कृष्ण अग्रवाल (44) निवासी सत्तीगुड़ी चौक रायगढ़ के पास रखे बैक को चेक किया गया।

इस दौरान बैग में 2 लाख 64 हजार 500 रुपये बरामद हुए। वहीं सेंट्रो कार क्रमांक सीजी चार एमटी 8453 में सवार बबलू मलिक पिता हबीब मलिक निवासी गौशाला पैजमुड़ा जिला संबलपुर ओडिशा के पास रखे बैग की जांच की गई तो उसमें चार लाख रुपये बरामद हुए हैं।

इसी क्रम में एक अन्य टाटा हैरियर कार क्रमांक सीजी 13 एआर 1594 में सवार रमेश अग्रवाल पिता वासुदेव अग्रवाल निवासी कोड़ातराई के पास रखे बैग की तलाशी ली गइ तो उसमें नौ लाख रुपये बरामद हुए। पुलिल की पूछताछ में कार में सवार लोग पैसे के संबंध में न तो कोई सही जवाब दे पाए और न ही कोई वैध कागजात दिखा पाए।

जबकि चुनाव आयोग की ओर से स्पष्ट गाइडलाइन जारी की गई है कि कोई भी व्यक्ति 50,000 रुपये से अधिक की संपत्ति के परिवहन करते समय उचित कागजात प्रस्तुत करना अनिवार्य है। ऐसे में पुलिस द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर कुल नकदी रकम 15,64,500 रुपये की जब्त की है।

error: Content is protected !!