Friday, January 23, 2026
news update
Big newsCG breakingNaxal

CG : नक्सल विरोधी अभियान बढ़ाने की तैयारी में CRPF… छत्तीसगढ़ में शुरू किए दो नए फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस…

इम्पैक्ट डेस्क.

माओवादी विरोधी अभियानों को बढ़ाने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने हाल ही में छत्तीसगढ़ ने गहरे जंगलों में नक्सल प्रभावित इलाके में दो नए फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस शुरू किए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार सीआरपीएफ के अधिकारियों ने यह जानकारी साझा की।

इन नए फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (एफओबी) से सीआरपीएफ को नक्सवाद से प्रभावित जंगल के इलाकों में और गहराई तक काम करने में मदद मिलेगी। इसके तहत इन इलाकों को सड़कों से जोड़ा जा सकेगा और केंद्र की अन्य लाभकारी योजनाओं को यहां तक पहुंचाया जा सकेगा। 

इन एफएबी का निर्माण छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में स्थित एल्मागोंडा और पोटकपल्ली इलाकों में करीब तीन महीने पहले किया गया था।  सीआjपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने मंगलवार को इनका दौरा किया था और ऑपरेशनल तैयारी की समीक्षा की थी। उन्होंने सीआरपीएफ जवानों के साहस की सराहना भी की। 

नक्सल प्रभावित इलाकों में 25 एफओबी खोलने का लक्ष्य
सीआरपीएफ के आंकड़ों के अनुसार साल 2020 के बाद से स्थापित किए गए इस तरह के शिविर प्रतिष्ठानों की संख्या 63 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ ने इस साल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 25 एफओबी खोलने का लक्ष्य तय किया है।

ये प्रतिष्ठान आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना के लगभग चार दर्जन जिलों तक बल और केंद्रीय योजनाओं की पहुंच बढ़ाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय का अधिकतम एफओबी स्थापित करने का कदम दशकों से चले आ रहे माओवाद के मुद्दे को समाप्त करने के लिए है।

error: Content is protected !!