Friday, January 23, 2026
news update
viral news

CG : पति ने नहीं कराया ढाई सौ रुपए का डिश रिचार्ज तो पत्नी चली गई मायके, कहा- टीवी नहीं तो बीवी नहीं…

इम्पैक्ट डेस्क.

पति-पत्नी के बीच झगड़े होना तो आम बात है, लेकिन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक दंपति के बीच झगड़े का कारण डिश का रिचार्ज बना है। दरअसल, यहां रहने वाले एक दंपति के घर में डिश का रिचार्ज खत्म हो गया था जिसके कारण नाराज पत्नी पति से अनबन करके मायके चली गई। 

ये मामला अब बिलासपुर के महिला थाने में पहुंचा है। थाने पहुंची महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि उसे पति से तलाक चाहिए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डिश टीवी का रिचार्ज खत्म हो जाने की वजह से पत्नी ससुराल को छोड़कर अपने मायके चली गई। वहीं इस मामले में पति का कहना है कि उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसकी जेब में उस समय रिचार्ज के पैसे नहीं थे।

युवक ने कहा कि उसने अपनी पत्नी से कहा था कि वह शाम को काम से लौटकर डिश टीवी का रिचार्ज करवा देगा, लेकिन शाम को उसके बटुए में पैसे नहीं थे। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद नाराज होकर युवती अपने मायके चली गई थी। जानकारी के मुताबिक, घर छोड़कर जाते समय नाराज पत्नी ने अपने पति से कहा कि अगर टीवी नहीं, तो बीवी भी नहीं। 

पत्नी की इस अनोखे कारण के कारण नाराजगी को लेकर पुलिस और काउंसलर दोनों हैरान थे। बिलासपुर के महिला थाना में काउंसिंग करने वाली नीता श्रीवास्तव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये स्थिति बेहद गंभीर है। उन्होंने कहा कि इस समय युवा दंपति छोटी-छोटी बातों पर विवाद कर लेते हैं। जो धैर्य और समझदारी की कमी के चलते तलाक तक पहुंच जाता है। इस मामले में भी मात्र ढाई सौ रुपए के टीवी रिचार्ज के कारण विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी तलाक की मांग करने लगी। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि दोनों को समझाने के बाद विवाद शांत हुआ है और पत्नी मायके से वापल लौट गई है।  

error: Content is protected !!