Saturday, January 24, 2026
news update
Crime

CG : पढ़ता नहीं था… गुस्से में पीट-पीटकर पिता ने ले ली बेटे की जान… फिर गढ़ी एक्सीडेंट की झूठी कहानी…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पिता ने अपने 18 साल के बेटे की हत्या कर दी। हत्यारे पिता ने अपने बेटे की लाश को एक मोटरसाइकिल के साथ सड़क के किनारे रख दिया। इस मर्डर को पिता ने एक्सीडेंट बताने की साजिश रची। पुलिस ने बताया कि लोहदापानी गांव के कुहरू सिंगार के 18 साल के बेटे टेकमनी पैकरा की डेड बॉडी 5 मई को सड़क किनारे मिली थी।

18 साल के मृतक के चाचा ने पुलिस से बताया कि उनके भतीजे टेकमनी की एक बाइक दुर्घटना में मौत हो गई है। पुलिस ने इसके बाद मामले की जांच शुरू की। टेकमनी के माता-पिता ने बताया कि उनका बेटा 11वीं कक्षा में पढ़ाई करता है। वह हॉस्टल से घर आया था और 5 मई को बाइक से कहीं बाहर गया था। 6 मई की सुबह टेकमनी की मां को उनके बेटे का शव उनके घर के पास सड़क पर दिखा।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में यह सामने आया कि युवक की मौत गंभीर चोट लगने से हुई है। पुलिस को इस एक्सीडेंट केस को लेकर शक हुआ। पुलिस ने जब युवक के घर की तलाशी ली तो उन्हें कई जगह खून के धब्बे मिले। घर के आंगन में भी खून मिले। इसके बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम से खून की जांच कराई। जांच में पता चला कि यह खून किसी इंसान का है।

पुलिस पूछताछ में टेकमनी के माता-पिता ने अपना अपराध कबूल कर लिया। टेकमनी के पिता ने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई में रुचि नहीं लेता था। इसके अलावा वो मोटरसाइकिल चलाने चला जाता था और देर से घर लौटता था। इसी बात से नाराज होकर युवक के पिता ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि हत्या करने के बाद युवक के माता-पिता ने शव को एक मोटरसाइकिल के साथ सड़क के किनारे ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!