CG : गिरफ्तारी का डर… भानुप्रतापपुर बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद फरार… कल से तलाश रहीं है झारखंड पुलिस…
इम्पैक्ट डेस्क.
प्रदेश में भानुप्रतापपुर उपचुनाव बेहद बवाली साबित हाे रहा है। नाबालिग के यौन शोषण के आरोप के बाद झारखंड की पुलिस भाजपा के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को ढूंढ रही है। भाजपा पूरी कोशिश में है कि उनका प्रत्याशी गिरफ्तार न हो। सोमवार से ही प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को पार्टी अपने सेफ हाउस में छिपाकर रखा है।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा के कार्यालय और भानुप्रतापपुर के भाजपा नेताओं के एक मकान में ब्रह्मानंद को रखा गया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं में इस पूरे एक्शन को लेकर आक्रोश है। झारखंड की पुलिस सोमवार से ही भानुप्रतापपुर पहुंची हुई है। लोकल पुलिस भी हालत बिगड़ने की सलाह देकर झारखंड पुलिस को संभलकर कार्रवाई करने कह रही है।
इस मामले में भाजपा प्रत्याशी को तलाश रही पुलिस
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया था कि बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के साथ अन्य 5 अभियुक्तों पर एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने और उसे देह व्यापार में धकेलने का काम किया गया। साल 2019 का मामला बताकर मरकाम ने कहा था कि नेताम को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
इसी मामले में जमशेदपुर पुलिस ने नेताम समेत 6 लोगों के खिलाफ टेल्को थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत और अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। इसलिए अब जमशेदपुर की टेल्को थाने की टीम दल बल के साथ ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी के लिए भानुप्रतापपुर पहुंच गई है। हालांकि भाजपा इसे सियासी साजिश बताकर ये कह रही है कि कथित पुराने मामले में जानबूझकर इस वक्त कार्रवाई की जा रही है जब चुनाव है। इस पूरे मामले को भाजपा कांग्रेस और झारखंड सरकार की मिलीभगत बता रही है।