District Raipur

CG : 31 फीसद महंगाई भत्ते की मांग को लेकर कर्मचारी 7 मार्च को करेंगे पैदल मार्च…

इंपैक्ट डेस्क.

प्रदेश में 31 फीसद महंगाई भत्ते की मांग को लेकर महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा का गठन कर दिया है। संघ की राजधानी के स्वास्थ्य कर्मचारी भवन में बैठक हुई। इस मौके पर कई संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर मांग को लेकर सात मार्च को प्रदेश के पांच लाख कर्मचारी जिला, तहसील मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे।

महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के संचालक मंडल के सदस्य संजय तिवारी ने बताया कि आंदोलन के दूसरे चरण में 11 मार्च राजदानी में धरना देकर पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपेगे। फिर कर्मचारियों की मांग पूरी ना हुई तो 11 से 13 अप्रैल तक प्रदेश के सभी कर्मचारी-अधिकारी सामूहिक अवकाश लेकर जिला, ब्लाक मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए मंत्रालय, संचालनालय, कलेक्टोरेट समेत अन्य शासकीय कार्यालयों में कार्य अवरुद्ध करेंगे।

संघ का कहना है कि देश के अधिकांश राज्यों के कर्मचारियों व पेशनरों को जहां 31 फीसद मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है। वहीं छत्तीसगढ के अधिकारी-कर्मचारियों और सेवानिवृत पेंशनरों को आज 17 फीसद महंगाई भत्ता मिल रहा है। इसी तरह छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को आज भी गृह भाड़ा भत्ता छठवें वेतनमान के आधार पर दिया जा रहा है। बता दें कि बैठक में 22 संघों के प्रदेश अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा का गठन कर निर्णायक आंदोलन की घोषणा कर दी है।