State News

CG : शिक्षा मंत्री के बंगले के बाहर छात्रों का 9 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी…

Getting your Trinity Audio player ready...

इंपेक्ट डेस्क.

प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रावास में व्यवस्थाओं एवं शासकीय कमियों को लेकर अनेक छात्र छात्राएं प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के बंगले पर एकत्रित होकर अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन नारेबाजी कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 15 नवंबर को इनके द्वारा मंत्री को ज्ञापन दिया गया था उस पर कोई संज्ञान नालिया जाने से नाराज अनेक छात्र छात्राएं स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के बंगले पर एकत्र हो गए और धरने पर बैठ गए बंगले के गेट के सामने धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया |

एससी एसटी वर्ग के छात्र-छात्राओं की मांग है कि हॉस्टल में प्रवेश संबंधी उम्र सीमा को शिथिल किया जाए | 50% छात्रों को हॉस्टल में रहने देने की जो शर्त रखी गई है उसे हटाया जाए | आदिम जाति कल्याण विभाग को शिक्षा विभाग में सम्मिलित किया गया है उसे पूर्व की भांति अलग किया जाए | राजधानी के डीडी नगर स्थित नवीन स्नातकोत्तर बालक छात्रावास जैसी सुविधाएं प्रदेश के सभी हॉस्टल में की जाए | आदिम जाति कल्याण विभाग में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति का ही आयुक्त होना चाहिए | हॉस्टलों में रहकर पढ़ाई करने वाले sc-st छात्र-छात्राएं स्कूली शिक्षा मंत्री के बंगले के बाहर सरकार विरोधी एवं मंत्री विरोधी नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *