Friday, January 23, 2026
news update
District Koraba

CG : सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में दिल्ली NCRB ने बड़ी कार्रवाई…

इम्पैक्ट डेस्क.

कोरबा. अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में दिल्ली NCRB ने बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली NCRB पुलिस ने अश्लील वीडियो वायरल करने वाले युवक कृष्णा सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी कृष्णा ने 4 साल पहले 16 वर्षीय नाबालिग का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया था। जिस पर राष्‍ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्‍यूरो (एनसीआरबी) ने दीपका पुलिस को युवक की गिरफ्तारी का निर्देश दिया था।

एनसीआरबी के निर्देश पर दीपका पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश किया है। जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। बता दें कि दिल्ली की NCRB टीम ने उक्त वायरल वीडियो को डिटेक्ट किया था। जिसके आधार पर टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कृष्णा सिंह के खिलाफ IT Act की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया था।

error: Content is protected !!