Friday, January 23, 2026
news update
District bilaspur

CG : बिजली विभाग का कारनामा : 7 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का भुगतान तो किया पर बिजली कंपनी तक नहीं पहुंचे पैसे, अधिकारी–कर्मचारी पर FIR दर्ज…

इंपेक्ट डेस्क.

बिलासपुर। बिजली विभाग की कारगुजारियों का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल मस्तूरी, मल्हार, तिफरा और पचपेड़ी इलाके के 7 हजार 400 से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली दफ्तर जाकर नकद पैसे देकर बिजली बिल जमा किया। लेकिन बिजली कर्मचारियों ने पैसे तो ले लिए लेकिन बिजली कंपनी के खाते में पैसे जमा न कर करोड़ों का गबन कर दिया।

गड़बड़ी सामने आने के बाद मामले में आरोपी अधिकारी- कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज की गई। लेकिन आरोपियों से राशि की रिकवरी न कर अब इस नुकसान की भरपाई विद्युत विभाग फिर से उपभोक्ताओं से ही कर रहा है और उपभोक्ताओं को दोबारा बिजली बिल जारी कर दिया है, जिससे लोग परेशान हैं। इधर बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है, उपभोक्ताओं का जमा बिल कंपनी के अकाउंट में नहीं आया है। लिहाजा फिर से बिजली बिल जारी किया गया है और न जमा करने पर कनेक्शन काटा जाएगा।

error: Content is protected !!