Saturday, January 24, 2026
news update
CG breakingDistrict Baloda Bazar

CG : 2 काले हिरणों की मौत… एक की डिहाड्रेशन से और एक को कुत्ते ने नोच-नोच कर मार डाला…

इंपैक्ट डेस्क.

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में दो काले हिरणों की मौत हो गई। इनमें से एक की मौत कुत्ते के हमले से हुआ है। एक अन्य हिरण की मौत डिहाड्रेशन से होने की बात सामने आई है।

जानकारी के अनुसार दो हिरणों की मौत का मामला बारनवापारा अभ्यारण्य का है। बताया जा रहा है कि एक हिरण को कुत्ते ने बुरी तरह से नोच खाया था, गंभीर रूप से घायल हिरण की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक अन्य हिरण की मौत डिहाड्रेशन से हो गई।

इधर एक साथ दो काले हिरणों की मौत से वन विभाग कई बड़े सवाल उठ रहे है। वहीं अभी तक इस मामले में वरिष्ठ अफसरों के बयान सामने नहीं आए हैं।

error: Content is protected !!