Saturday, January 24, 2026
news update
Big newsCrimeDistrict Baloda Bazar

CG : 2 दिनों से लापता 2 मासूम बच्चों का शव खेत में मिला… पत्थरों से कुचलकर की गई दोनों की हत्या…

इंपैक्ट डेस्क.

बलौदाबाजार। जिले चकरबाय गांव से पिछले 48 घंटे से लापता दो मासूम बच्चों की आज खेत में लाश मिली है। दोनों बच्चों की लाश मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। बताया जा दोनों बच्चों की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची कसडोल पुलिस मर्ग कायम कर बच्चों का शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार चकरबाय गांव निवासी लवेंद्र और शौर्य चेलक पिछले 48 घंटे से लापता थे। बच्चों की उम्र 6 और 7 साल की है, जो पड़ोसी थे। बताया गया कि कल ये अपने घर के बाहर खेल रहे थे, तभी अचानक वो लापता हो गए।

वहीं, कई घंटों बाद भी जब दोनों बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने गांव और आसपास परिचितों के घर खोजबीन की। जब वो नहीं मिले तो थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था, जिसके बाद से पुलिस दोनों बच्चों की तलाश में जुटी थी। वहीं, आज दोनों बच्चों की लाश खेत में मिली है।

error: Content is protected !!