Saturday, January 24, 2026
news update
State News

CG : गणतंत्र दिवस समारोह 2022 पर मंडराया कोरोना साया… नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चे भी नहीं होंगे शामिल…

इंपेक्ट डेस्क.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए प्रदेश में एक बार फिर एक साल पहले जैसे हालात बनने लगे हैं। कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट की काली परछाई अब पर पड़ने लगी है। कोविड केसेस में लगातार वृद्धि को देखते हुए राज्य में गणतंत्र दिवस समारोह 2022 को संक्षिप्त रूप में करने का निर्णय लिया गया है। रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में ये आयोजन किया जाएगा। वहीं मौजूदा स्थिति को देखते हुए स्कूली बच्चों को इस समारोह से दूर रखा गया है। साथ ही परेड और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे और ना ही झांकियां निकाली जाएगी। रायपुर में राज्यपाल अनुसुईया उइके ध्वजारोहण करेंगी। जानकारी के मुताबिक ध्वजारोहण के बाद पुलिस और अर्द्धसैनिक बल गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। इसके बाद राज्यपाल का उद्बोधन होगा। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों की ओर से दिए जाने वाले पुरस्कार और पदकों का वितरण किया जाएगा। मुख्य सचिव ने की समीक्षा सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव अमिताब जैन ने वर्चुअल बैठक ली। इस दौरान मुख्य सचिव ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए समारोह में सोशल डिस्टेंटिंग के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। नहीं होंगे सार्वजनिक कार्यक्रम दूसरे जिलों की बात करें तो गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रियों और संसदीय सचिव ध्वजारोहण करेंगे। तहसील और जनपद पंचायत स्तर पर सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा। यहां पर जनपद अध्यक्ष और नगरीय निकाय के महापौर और अध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे।

error: Content is protected !!