Big news

CG : राहुल गांधी से ED की पूछताछ से कांग्रेस आहत : मोहन मरकाम सहित तमाम नेताओं विधायकों ने दिया धरना… पूरे देशभर में हो रहा विरोध-प्रदर्शन… पंजाब में आंदोलन तेज…

इम्पैक्ट डेस्क.

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय – ED की पूछताछ पर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर नेताओं-पत्रकारों के साथ मारपीट और घसीटकर निकालने के एक दिन बाद रायपुर में कांग्रेस ने राजभवन का घेराव कर दिया। राजभवन के मुख्य द्वार तक कांग्रेस प्रदर्शनकारियों की भीड़ को जाने से रोकने के लिए पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी हुई है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेता और विधायक गुरुवार सुबह 11 बजे रायपुर के डॉ. भीमराव आम्डबेकर चौक पर इकट्‌ठा हुए। वहां उन्होंने धरना दिया। इस दौरान नेताओं ने कहा, केंद्र सरकार कांग्रेस और विपक्ष को बदनाम करने और सवाल उठाने वाले नेताओं को तोड़ने के लिए केंद्रीय एजेंसियाें का दुरुपयोग कर रही है। राहुल गांधी भाजपा की हर चाल को बेनकाब कर रहे हैं। इसलिए वे उनकी आंखों में सबसे अधिक खटक रहे हैं। ED ने एक मनगढ़ंत केस में उनको उलझाने की कोशिश में है। कांग्रेस के कार्यकर्ता ऐसा नहीं होने देंगे।

एक घंटे तक धरना और भाषण के बाद कांग्रेस नेताओं ने डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राजभवन के लिए कूच किया। आम्बेडकर चौक से करीब 400 मीटर पैदल चलकर प्रदर्शनकारी राजभवन के बाहरी गेट तक पहुंच गए। यहां सुरक्षाकर्मियों ने गेट बंद कर दिया। पुलिस का कहना था, राजभवन के भीतर जाने वाले प्रमुख नेता ही भीतर आएं। युवा कांग्रेस और NSUI के प्रदर्शनकारी भीतर जाने के लिए पुलिस कर्मियों से उलझ गए। इसकी वजह से वहां धक्का मुक्की की स्थिति बनी। बाद में मोहन मरकाम, सत्यनारायण शर्मा, मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया आदि नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के बाद कांग्रेस लगातार देशभर में प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली सहित देश के अन्य हिस्सों में इसका असर देखने को मिल रहा है। पूछताछ किए जाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। वहीं, तेलंगाना में भी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया।

आपको बता दें कि कल कांग्रेस पार्टी का मुख्यालय में दिल्ली पुलिस और कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर हमला करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि इस कार्रवाई में पार्टी के कई वरिष्ठ सांसद घायल भी हो गए हैं।

लोकसभा स्पीकर से लेकर राज्यसभा चेयरमैन तक इसके खिलाफ शिकायत की गई है। आज सबसे पहले अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल स्पीकर ओम बिरला से मिला और दिल्ली पुलिस की शिकायत की। इसके बाद उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू से भी कांग्रेस नेताओं का एक जत्था मिला।

कांग्रेस का आरोप- दिल्ली पुलिस के अधिकारी पार्टी कार्यालय में घुसे
कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली पुलिस के खिलाफ 24 अकबर रोड पर बिना उकसावे के पार्टी कार्यकर्ताओं में प्रवेश करने और उन पर हमला करने की शिकायत दर्ज की। शिकायत नई दिल्ली के तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी। अविनाश पांडे, हरीश चौधरी, प्रणव झा और चल्ला वामशी रेड्डी सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) से मुलाकात की।

वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार को आयोजित एक सम्मेलन के दौरान 24 अकबर रोड पर “बिना उकसावे के, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में प्रवेश करने और उन पर हमला करने में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की बेशर्मी और अवैध कार्रवाई” को उजागर करते हुए एक विस्तृत लिखित शिकायत प्रस्तुत की। उन्हेंने अपनी शिकायत में लिखा, “हमें उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस कानून के शासन और हमारे संविधान को शर्मसार करने वाले अपराधियों के खिलाफ त्वरित और उचित कार्रवाई करेगी।”