Friday, January 23, 2026
news update
District Raipur

CG : मुख्य बजट की तैयारी को लेकर CM बघेल 10 जनवरी से करेंगे मंत्रिस्तरीय विभागवार चर्चा

इंपेक्ट डेस्क.

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ राज्य के वर्ष 2022-23 के मुख्य बजट एवं नवीन मद प्रस्ताव पर मंत्रीगणों से चर्चा करेंगे। बजट तैयारी पर यह मंत्री स्तरीय चर्चा मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में 10 से 12 जनवरी तक होगी।
वित्त विभाग मंत्रालय द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार 10 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पूर्वान्ह 11 बजे से मंत्री श्री अमरजीत भगत से संबंद्ध विभागों के बजट की तैयारी पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे से मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, दोपहर एक बजे से मंत्री श्री उमेश पटेल, अपरान्ह 3 बजे से मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया एवं 4 बजे से मंत्री श्री गुरु रूद्रकुमार से संबंद्ध विभागों के बजट तैयारी एवं नवीन मद प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे।

इसी तरह मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 11 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से मंत्री श्री कवासी लखमा, दोपहर 12 बजे से मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, दोपहर 1 बजे से मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया तथा अपरान्ह 3 बजे से मंत्री श्री मोहम्मद अकबर से संबंद्ध विभागों के बजट तैयारी पर चर्चा की जाएगी। 12 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, दोपहर 12 बजे से मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, दोपहर 1 बजे से मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू तथा अपरान्ह 3 बजे मुख्यमंत्री अपने विभागों के बजट तैयारी पर चर्चा करेंगे।

error: Content is protected !!