Friday, January 23, 2026
news update
Big news

CG बड़ी खबर : मतदान खत्म होते ही झारखंड पुलिस ने ब्रह्मानंद को किया गिरफ्तार… पहले खबर आई थी कि हाईकोर्ट से उन्हें राहत मिली है…

इम्पैक्ट डेस्क.

प्रतापपुर। बड़ी खबर यह है कि भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मतदान खत्म होने के तुरंत बाद झारखंड पुलिस ने उन्हे हिरासत में ले लिया है।

बता दें कि इसके पहले यह खबर आयी थी कि हाईकोर्ट से उन्हे राहत मिली है, रेप के मामले में झारखण्ड हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है, इसे भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की जीत माना जा रहा था, उन्होंने अपने बयान में कहा है कि सत्य की हमेशा जीत होती है, जिस प्रकार से बेवजह का आरोप कांग्रेस ने उनपर लगाया था उससे कोर्ट ने भी उन्हे राहत दी है।

भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ने कहा कि वे कभी सपने में भी नहीं सोच सकते थे कि विरोधी पार्टी के लोग इस प्रकार का गंदा आरोप चुनाव जीतने के लिए लगाएंगे। बता दें कि आप भानुप्रतापुर में मतदान किया जा रहा है वहीं मतदान के दिन ही इस प्रकार की गुड न्यूज भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को मिली है।

गौरतलब है कि कांग्रेस चीफ मोहन मरकाम ने बीते दिनों भाजपा प्रत्याशी पर झारखण्ड में एक नाबालिग से रेप का आरोप लगाया था, जिसके बाद ये यह मामला गरमाया हुआ है, बीते दिन पुलिस भी झारखण्ड से पूछताछ के लिए आयी थी, उस समय यह कयास लगाए जा रहे थे कि ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी होगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था पुलिस वापस लौट गई थी, जिसके बाद ही हाईकोर्ट में नेताम में गिरफ्तारी पर रोक की याचिका लगाई गई थी।

error: Content is protected !!