Saturday, January 24, 2026
news update
Big newsGovernment

CG : शिक्षा विभाग का बड़ा ऐलान… स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विद्यार्थी किसी भी दुकान से यूनिफॉर्म खरीदने के लिए स्वतंत्र…

आईमैप्ट डेस्क.

स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने सभी आत्मानंद विद्यालयों के प्राचार्य को नोटिस बोर्ड में सूचना प्रदर्शित करने के दिए निर्देश.

रायपुर। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विद्यार्थी किसी भी दुकान से यूनिफॉर्म खरीदने के लिए स्वतंत्र हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने सोशल मीडिया में इस संबंध में फैलाई जा रही अफवाहों का पुरजोर खंडन करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की छवि को धूमिल करने के लिए इस तरह की निराधार और पूरी तरह से असत्य अफवाहें फैलाई जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. शुक्ला ने सभी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के प्राचार्य को अपने विद्यालय के सूचना पटल पर यह सूचना प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं कि ‘हम किसी भी विद्यार्थी को किसी विशेष दुकान से यूनिफॉर्म खरीदने के लिए दवाब नहीं डालते। विद्यार्थी किसी भी दुकान से यूनिफॉर्म खरीदने के लिए स्वतंत्र हैं।l

error: Content is protected !!