Friday, January 23, 2026
news update
State News

CG : एक वारदात बिखरा परिवार… घर में हमले के बाद पति की मौत, नाबालिग बेटी लापता, पत्नी जिंदगी से लड़ रही जंग…

इम्पैक्ट डेस्क.

दुधवा चौकी अंतर्गत बिहावापारा में बीती रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा पति-पत्नी को धारदार हथियार से हमला कर घयाल कर दिया। घयाल पति-पत्नी को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद से 16 साल की नाबालिक बेटी लपाता है।

वारदात के बाद से 16 साल की बेटी लापता
दुधवा चौकी प्रभारी रविशंकर साहू ने बताया कि बिहावापारा की रहने वाले दंपति पति प्रताप शोरी और उसकी पत्नी ममता शोरी पर अज्ञात व्यक्तियों ने बीती रात धारदार हथियार टंगीय-बसूला से हमला कर घयाल कर दिया गया था। इस हमले से दोनों पूरी तरह जख्मी हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान पति प्रताप शोरी की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस जांच में पता चला है कि दंपति के घर से 16 साल की नाबालिक बेटी लापता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

कांकेर जिले में अपराध का आंकड़ा
गौरतलब हो कि कांकेर जिले में हत्या और हत्या के प्रयास के आंकड़ों पर नजर डाले तो हत्या के 2021 में 28 प्रकरण और 2022 में 25 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। वहीं हत्या के प्रयास के 2021 में 21 प्रकरण और 2022 में 27 प्रकरण दर्ज किए है। वहीं 2023 में अब तक 4 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

error: Content is protected !!