Friday, January 23, 2026
news update
State News

CG Accident : ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटी की मौत

Getting your Trinity Audio player ready...

दुर्ग। जिले के गया नगर क्षेत्र में मगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। साहू परिवार अपनी बाइक से दुर्गा समिति के पास जा रहा था, तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। भीषण हादसे में मोनिका साहू (28 वर्ष) और उनकी डेढ़ साल की मासूम बेटी वामीका साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति विकाश साहू (35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शि चुम्मा लाल देशमुख ने बताया कि घटना लगभग दोपहर 12:30 बजे की है। ट्रैक्टर रॉन्ग साइड से आ रहा था और तेज गति में होने के कारण चालक बाइक सवार परिवार को नहीं देख पाया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला और बच्ची ट्रैक्टर के पिछले पहिए के नीचे आ गईं, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल विकाश साहू को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

error: Content is protected !!