CG : दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए 2 नाबालिग छात्र पानी में डूबे…
इम्पैक्ट डेस्क.
जांजगीर-चांपा । जिले में देवरी चिचोली पिकनिक मनाने आए 8 दोस्तों में 2 नदी में डूब गए हैं, काफी तलाश के बाद भी दोनों ने न मिलने पर रात होने की वजह से रैस्क्यू आपरेशन रोकना पड़ा।
मिली जानकारी के मुताबिक 8 दोस्त पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे और हसदेव नदी में नहाने के दौरान दो गहरे पानी में लापता हो गए। घटना के बाद कई घंटे बीत जाने के बाद भी इन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका।
बलौदा पुलिस ने बताया है कि लापता प्रांजल के पिता गुपचुप का ठेला लगाते हैं जबकि दिव्याशुं के पिता की फ्रिज रिपेयरिंग की दुकान है। घटना के बाद से परिजन सिर्फ इसी उम्मीद में हैं कि किसी तरह से उनके बच्चे वापस आ जाएं। बलौदा निवासी प्रांजल देवांगन (17 वर्ष) और दिव्यांशु कटकवार (16 वर्ष) अपने 6 और दोस्तों के साथ को पिकनिक स्पॉट देवरी चिचोली गए थे। यहां सभी ने पहले खाना खाया। इसके बाद दिव्यांश और प्रांजल हसदेव नदी में नहाने चले गए थे।
बताया जा रहा है कि दिव्यांश और प्रांजल नदी में जिस वक्त नहाने गए, बाकी दोस्त बाहर ही घूम रहे थे और ये दोनों नहा रहे थे। इसी बीच दोनों के चिल्लाने की आवाज आने लगी। दोनों गहराई में चले गए थे। इसी दौरान बाकी के साथियों ने उन्हें डूबता हुआ देखा। इस पर कुछ ने नदी में छलांग भी लगाई। मगर तब तक दोनों नदी में डूब चुके थे। घटना के बाद छात्रों ने दोनों की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस बीच इन्हीं छात्रों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। जिसके बाद गोताखोर और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फिर रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया गया।