Big newsDistrict Raipur

CG : महादेव घाट में पूजा करने गई थी 14 साल की नाबालिग की नदी में डूबने से मौत…

इंपैक्ट डेस्क.

रायपुर। महाशिवरात्रि के मौके पर महादेव घाट में हादसा हुआ है। खारुन नदी में डूबने से 14 साल की लड़की की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची डीडी नगर पुलिस ने नदी से बच्ची की लाश बरामद की।

जानकारी के अनुसार 14 साल की नाबालिग लड़की महाशिवरात्रि के मौके पर पूजा करने महादेव घाट गई थी। इस बीच नदी में नहाने के दौरान वह डूब गई। बताया जा रहा है कि बच्ची नदी की तेज धार में बह गई थी। वहीं गहराई में पहुंचने पर उसकी मौत हो गई। डीडी नगर थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।

error: Content is protected !!