Saturday, January 24, 2026
news update
District Koraba

CG : ब्रेन ट्यूमर से परेशान 10वीं के छात्र ने कीटनाशक पीकर जान दी… इलाज के लिए घर-खेत हो गया था गिरवी…

इम्पैक्ट डेस्क.

कोरबा में 10वीं कक्षा के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली। छात्र लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से जूझ रहा था। उसके इलाज के लिए परिजनों ने घर और खेत तक गिरवी रख दिया था। इससे परेशान छात्र ने मंगलवार रात कीटनाशक पी लिया और इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला करतला थाना क्षेत्र का है।

पांच साल पहले हुआ था ब्रेन ट्यूमर
जानकारी के मुताबिक, नवापारा गांव निवासी मान सिंह खेती-किसानी करते हैं। उनका बड़ा बेटा सुनील 11वीं का छात्र है। जबकि छोटा सुरेश (17) 10वीं का छात्र था। सुरेश को करीब पांच साल पहले ब्रेन ट्यूमर हो गया था। इसके बाद से ही उसका इलाज चल रहा था। इसमें लाखों रुपये खर्च हो चुके थे। परिजनों ने इलाज के लिए घर और खेत को भी गिरवी रख दिया था। एक साल पहले उसका ऑपरेशन भी हुआ था, पर वह ठीक नहीं हो पा रहा था।  

देर रात परिजनों ने उल्टियां करते देखा
इसके चलते परिजनों के साथ ही सुरेश भी काफी परेशान रहता था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात सबने साथ में खाना खाया। इसके बाद सोने के लिए चले गए। देर रात नींद खुली तो देखा कि कमरे के बाहर सुरेश उल्टियां कर रहा है। उससे पूछा तो बताया कि कीटनाशक का सेवन किया था। इस पर परिजन उसे तत्काल ही जिला अस्पताल ले गए, वहां उपचार के दौरान सुरेश ने दम तोड़ दिया। 

पढ़ाई में काफी होशियार था सुरेश
सुरेश के भाई सुनील ने बताया कि वह पढ़ाई-लिखाई में काफी होनहार था। हमेशा से उसके अच्छे नंबर आते थे। जब से वह बीमार हुआ, उसके बाद से ही परेशान रहने लगा था। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार जनार्दन ने बताया कि परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। मामले की आगे जांच के लिए संबंधित थाना करतला को डायरी भेजी जाएगी।

error: Content is protected !!