Madhya Pradesh

भगवान चित्रगुप्त जी के प्रकटोत्सव/चित्रगुप्त धाम स्थापना दिवस के अवसर पर उत्सव कार्यक्रम

भोपाल

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (मध्य भारत)/ जिला इकाई भोपाल/ राजा किशन राम पार्वती बाई ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में नेवरी, लाल घाटी, भोपाल स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर चित्रगुप्त धाम में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (मध्य भारत) के प्रदेश संयोजक (तकनीकी प्रकोष्ठ  ओ.पी. श्रीवास्तव जी के संयोजन में, दिनांक 4 मई 2025 को भगवान चित्रगुप्त जी के प्रकटोत्सव/चित्रगुप्त धाम स्थापना दिवस  के अवसर पर प्रातः 9:00 बजे उत्सव कार्यक्रम प्रारंभ होगा, जिसमें प्रातः 9:00 बजे से संकीर्तन आरंभ हुआ, चित्रगुप्त चालीसा का पाठ, अभिषेक पूजन एवं महाआरती के बाद इसके उपरांत भोजन प्रसादी का वितरण किया गया । 

इस अवसर पर लालघाटी नेवरी स्थित,  मनकामेश्वर महादेव मंदिर, चित्रगुप्त धाम में निर्धारित समय पर संगठन व ट्रस्ट के पदाधिकारीगण व अन्य बंधुवर ने पहुंचकर पुण्य लाभ व भोजन प्रसादी ग्रहण किया । इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा  के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राजा किशन राम पार्वती बाई ट्रस्ट, नेवरी के अध्यक्ष म.प्र.शासन के माननीय सहकारिता तथा खेलकूद व युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग,  सर्वश्री अजय श्रीवास्तव नील, सुनील श्रीवास्तव, आरती सारंग, बृजेश श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, अभय प्रधान, चन्द्रेश सक्सेना, पंकज कुलश्रेष्ठ, दिनेश सक्सेना, महेंद्र श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, राजकुमार श्रीवास्तव, डाँ. ऊषा श्रीवास्तव, व्योम खरे, मुकेश सक्सेना, नीति सक्सेना, सौरभ कुलश्रेष्ठ, सुधीर सिन्हा, विश्वनाथ भटनागर, देवेन्द्र सक्सेना, रविन्द्र श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव, डा.संजय श्रीवास्तव, रजनीकांत वर्मा, आनंद श्रीवास्तव, हर्ष कुलश्रेष्ठ, आलोक श्रीवास्तव, राशि सक्सेना, संजीव श्रीवास्तव, राकेश सक्सेना, डा.बृजेश श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, अभिषेक सक्सेना, विशाल श्रीवास्तव, सुधीर खरे सहित अनेक समाजिक बंधुओं ने पं.रामलाल जी के राधा-कृष्ण जी के प्रसंग व प्रवचनों का लाभ उठाया व भजनों पर सभी ने झूमकर नृत्य भी किया ।