Friday, January 23, 2026
news update
Madhya Pradesh

जबलपुरी तिराहे से दिन दहाड़े CD डीलक्स बाइक चोरी, सीसीटीवी कैमरा में कैद हुया चोर

घुवारा

बड़ामलहरा पुलिस अनुभाग के घुवारा में मेन बाजार जबलपुरी तिराहा से दिन दहाड़े दोपहर के करीब 2 बजे के दरम्यान एक अज्ञात चोर ने सड़क किनारे रखी CD डीलक्स बाइक क्रमांक MP16MN 9196 चोरी करके ले गया।

बाइक ग्यासी पिता छुट्टन रजक निवासी बड़ा तालाब मुहल्ला घुवारा की बताई जा रही है। आपको बता दे बाइक चोरी करते समय चोर CCTV कैमरा में कैद हो गया।
फिलहाल देर शाम तक कोई सुराग नही लगा है।  घुवारा में यह चोरी का मामला पहला नही इसके पहले भी कई बड़ी बड़ी चोरिया हो चुकी है लेकिन आज तक कोई सुराग नही लग पाया है।

error: Content is protected !!