Madhya Pradesh

एनसीएल के अधिकारियों पर सीबीआई का छापा

सिंगरौली
सिंगरौली जिले के एनसीएल में रविवार की सुबह सीबीआई की का छापा पड़ने से एनसीएल सिंगरौली में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के लिए बतादे कि जबलपुर से आई सीबीआई की टीम द्वारा एनसीएल के दो अधिकारियों समेत जयंत के एक ठेकेदार के यहां छापेमार कार्यवाही की है।

सुबह से ही लगी टीम द्वारा एनसीएल सीएमडी बी साईराम के पीए सूबेदार ओझा के आवास एवं ऑफिस समेत सुरक्षा विभाग में पदस्थ अधिकारी बीके सिंह के यहां कार्यवाही की जा रही है। साथ ही जयंत स्थित सप्लायर रवि सिंह के यहां भी सीबीआई की छापे की खबर है।

विश्वसनीय सूत्रों की माने तो एनसीएल सीएमडी के यहां से कुछ जानकारियां भेजे जाने की बात पर संज्ञान लेते हुए सीबीआई की टीम सिंगरौली आ पहुंची है। इन तीनों जगह पर सीबीआई की टीम के अधिकारी छानबीन में जुटे हैं।

error: Content is protected !!